IPL 2018: Suresh Raina misses match for CSK for the 1st time ever | वनइंडिया हिंदी

2018-04-16 20

CSK batsman Suresh Raina missed his 1st match for CSK after featuring in 158 matches . Raina joined the yellow brigade in 2008 and has played all the matches in every season until match against Kings XI Punjab KXIP. This was after he sustained a calf muscle injury against KKR at the Chepauk last week. watch this ideo for more details.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना चोट की वजह से यह मैच नहीं खेल पाए। लेकिन मैच से बाहर होने के बावजूद उन्होंने एक अजब रिकॉर्ड बना दिया। जी हाँ यह 11 साल के आईपीएल इतिहास का पहला मौका था जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बगैर सुरेश रैना के मैदान पर उतरी।चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे रैना ने अब तक एक भी मैच मिस नहीं किया था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |